HEADLINES

मप्रः एनएबीएल और क्यूसीआई के मंच से नई दिल्ली में मिला पश्चिम क्षेत्र को महत्वपूर्ण प्रमाण-पत्र

पश्चिम क्षेत्र को महत्वपूर्ण प्रमाण-पत्र

भोपाल, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग कालिब्रेशन लेबोरेटरीज (एनएबीएल) और क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) के मंच सोमवार को इंदौर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की टीम को महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र मिला। यह प्रमाण पत्र नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग कालिब्रेशन लेबोरेटरीज गुरुग्राम के सीईओ एन वेंकटेश्वरन ने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी व एनएबीएल शाखा सीईओ आरके नेगी को नई दिल्ली में प्रदान किया।

एनएबीएल के प्रमाणित लेब के देशभर के संचालकों, पदाधिकारियों के राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में पश्चिम क्षेत्र कंपनी को आमंत्रित किया गया था। इसी दौरान पश्चिम क्षेत्र कंपनी को यह सम्मान मिला। पश्चिम क्षेत्र कंपनी की ओर से आरके नेगी ने अनुभव साझा किए एवं टीम के साथ प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इंदौर की टीम को इस उपलब्धित पर प्रबंध निदेशक रजनी सिंह एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान आदि ने बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की टेस्टिंग लेब इंदौर, टेस्टिंग लेब उज्जैन एवं निम्न दाब मीटर टेस्ट लेब इंदौर नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग कालिब्रेशन लेबोरेटरीज (एनएबीएल) से प्रमाणीकृत हैं। वर्तमान में केंद्र शासन एवं राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में लगने वाली विद्युत सामग्री का गुणवत्ता परीक्षण इसी श्रेणी के लेब से किया जाना अनिवार्य किया गया है।

———–

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top