– नगरीय प्रशासन आयुक्त ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा
भोपाल, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में सफाई मित्र और उनके परिवार को राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिये यूनिसेफ उनके मोबाइल पर वीडियो संदेश और मैसेज भेजेगा। इस संबंध में गुरुवार को यूनिसेफ के प्रतिनिधि-मण्डल ने नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव से मुलाकात की।
आयुक्त भरत यादव ने बताया कि वीडियो मैसेज में बच्चों के पालन-पोषण तथा शारीरिक एवं मानसिक विकास के तरीकों के बारे में समझाया जाएगा। यूनिसेफ को इसके लिये सफाई मित्रों की मोबाइल नम्बर सूची स्थानीय निकायों के माध्यम से दी जाएगी।
विभागीय कार्यों की समीक्षा
नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव ने स्वनिधि से समृद्धि, पीएम स्वनिधि योजना और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि भवन अनुज्ञा से संबंधित प्रकरण निश्चित समय-सीमा में निराकृत किये जायें। यादव ने नगरीय निकायों के अधिकारियों को फायर सेफ्टी के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के लिये कहा। बैठक में केन्द्र की सहायता से चलने वाली योजनाओं की भी समीक्षा की गयी।
(Udaipur Kiran) तोमर