Madhya Pradesh

मप्रः पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी की उज्जैन लेब को मिला राष्ट्रीय स्तर का प्रमाणीकरण

– ऊर्जा मंत्री तोमर ने दी बधाई

भोपाल, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उज्जैन में स्थापित टेस्टिंग लेब को नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड फार टेस्टिंग कालिब्रेशन लेबोरेटरीज (एनएबीएल) प्रमाण पत्र मिला है। आत्म निर्भर भारत के उद्देश्य से कंपनी की जरूरत की विद्युत सामग्री की जांच के लिए अब इस तरह की एनएबीएल प्रयोगशाला स्थानीय स्तर पर ही होने से अन्यत्र सामग्री भेजने में लगने वाला समय और शुल्क बचेगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उज्जैन की लेब को आगामी चार वर्षों के लिए राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र मिलने पर बधाई दी है।

अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरके नेगी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह लेब पांच करोड़ की लागत से उज्जैन के शंकरपुर में तैयार हुई है। यहां अत्याधुनिक तरीके से ट्रांसफार्मर, तार और केबल की टेस्टिंग की जाएगी।जांच रिपोर्ट भी ऑटोमेटेड़ जनरेटेड़ प्राप्त होगी। इस तरह की एनएबीएल प्रमाणीकरण वाली लेब इंदौर स्थित पोलोग्राउंड मुख्यालय में पहले से ही कार्यरत है। एनएबीएल स्तर की लेब से न केवल कंपनी का कामकाज में तेजी आती है, बल्कि आर्थिक बचत भी होती है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top