– नव नियुक्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू
भोपाल, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । योजना आर्थिक सांख्यिकी आयुक्त ऋषि गर्ग ने सोमवार को कर्मचारी चयन मंडल द्वारा चयनित सहायक ग्रेड-3 तथा स्टेनो टायपिस्ट सहित कुल 41 कर्मचारियों को विभागीय कार्यों पर आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वाल्मी संस्थान में से 13 दिसम्बर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयेाजित किया गया है। इस अवसर पर आयुक्त ने नवनियुक्त कर्मचारियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि व्यक्ति में हमेशा विद्यार्थी की तरह नया सीखने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए, जिससे वह ऊर्जावान रह सकता है। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर