HEADLINES

मप्रः पीथमपुर में यूनियन कॉर्बाइड के अपशिष्ट दहन का तृतीय ट्रायल रन प्रारंभ

यूनियन कार्बाइड कचरे का निष्पादन करते हुए कर्मचारी

इंदौर, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । भोपाल गैस त्रासदी के बाद भोपाल की यूनियन कार्बाइड में 40 साल डम्प पड़े जहरीले कचरे का निष्पादन पीथमपुर में किया जा रहा है। मप्र उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार यूनियन कॉर्बाइड के अपशिष्ट (रासायनिक कचरे) के दहन का तृतीय ट्रायल रन सोमवार देर शाम शुरू हो गया है।

इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में यूनियन कॉर्बाइड के अपशिष्ट के तृतीय ट्रायल रन का ब्लैंक रन सोमवार को प्रातः 07:41 बजे से प्रारंभ किया गया और करीब 12 घण्टे ब्लैंक रन किया। इसके बाद सायं 07:41 बजे से 270 किलोग्राम प्रति घण्टे की दर से यूनियन कॉर्बाइड के अपशिष्ट की फीडिंग इन्सीनरेटर में प्रारंभ की गई। 270 किलोग्राम प्रति घण्टे की दर से यूनियन कॉर्बाइड के अपशिष्ट का दहन किया जा रहा है। दहन के दौरान चिमनी से होने वाले उत्सर्जन की मॉनिटरिंग ऑनलाईन कन्टीन्युअस इमीशन मॉनिटरिंग सिस्टम से की जा रही है, जो निर्धारित मानकों के भीतर है।

संभागायुक्त सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर पीथमपुर की रामकी कंपनी में यूनियन कार्बाइड के रासायनिक कचरे को नष्ट किया जा रहा है। इससे पूर्व पहला ट्रायल रन 28 फरवरी से तीन मार्च तक हुआ था, जिसमें 10 टन कचरा जलाया गया था। इसके बाद छह से नौ मार्च तक दूसरे ट्रायल रन में भी 10 टन जहरीले कचरे का दहन किया गया। अब तीसरा ट्रायल रन शुरू किया गया है। यह ट्रायल रन 12 मार्च तक चलेगा। इसके बाद तीनों ट्रायल रन की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी। कचरा जलाने के साथ ही चिमनी से निकलने वाले धुएं व कण की निगरानी व मॉनिटरिंग मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 20 अधिकारी-कर्मचारी कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top