Madhya Pradesh

मप्रः जनजातीय विद्यार्थियों के आय, जाति प्रमाण-पत्र व  बायोमेट्रिक ई-केवाईसी समग्र के लिए विशेष अभियान आज से

– शुल्क की राशि जनजातीय कार्य विभाग वहन करेगा

भोपाल, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के निर्देश पर जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों के हित में आज (गुरुवार) से एक विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान में संकुल स्तर पर एमपी ऑनलाइन की ओर से एक कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहेगा। यह आपरेटर विद्यार्थियों के सभी जरूरी प्रमाण-पत्रों को अपडेट करने या नया प्रमाण-पत्र बनाने के लिये जरूरी प्रक्रिया प्रारंभ करेगा।

विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. ई. रमेश कुमार ने बताया कि मंत्री डॉ. शाह के निर्देश पर प्रदेश के 89 जनजातीय विकासखंडों में इस वर्ग के विद्यार्थियों के आय, जाति प्रमाण-पत्र, बायोमेट्रिक ई-केवाईसी बनवाने, इन्हें समग्र पोर्टल पर अद्यतन (अपडेट) करने के लिए जिला कलेक्टर के नेतृत्व मे जनजातीय विकासखंडों के संकुल स्तर पर आज से विशेष अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के आय एवं जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए आवश्यक शुल्क जनजातीय कार्य विभाग की ओर से वहन किया जा रहा है. इससे प्रदेश के जनजातीय वर्ग के सभी विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति एवं अन्य लाभ प्राप्त हो सकेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top