भोपाल, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर स्थित शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज (गुरुवार) से 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह दोपहर एक बजे इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने बताया कि 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 7 जनवरी तक चलेगी, जिसमें हॉकी अंडर-14 बालक और शूटिंग अंडर-14-19 बालक-बालिका वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन लोक शिक्षण, स्कूल शिक्षा विभाग कर रहा है।
(Udaipur Kiran) तोमर