Madhya Pradesh

मप्रः सतपुड़ा वर्कर सोसायटी एवं पेंच टाइगर रिजर्व टीओएफटी अवॉर्ड से सम्मानित

सतपुड़ा वर्कर सोसायटी एवं पेंच टाइगर रिजर्व टीओएफटी अवॉर्ड

भोपाल, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की संस्था सतपुड़ा वर्कर सोसायटी को वाइल्ड लाइफ टूरिज्म कम्युनिटी इनिशिएटिव-2024 के लिये टाइगर्स ट्रेवल अवॉर्ड और सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व को कैलाश संखाला विजिटर फ्रेण्डली वाइल्ड लाइफ नेशनल पार्क ऑफ द इयर-2024 अवॉर्ड से संस्था (टीओएफटी) नई दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया है। यह जानकारी सोमवार को जनसम्पर्क अधिकारी के.के. जोशी ने दी।

उन्होंने बताया कि टीओएफटी एक स्वयंसेवी संस्था है, जिसका गठन वर्ष 2004 में वन्य-जीव संरक्षण, पर्यटन, प्लास्टिक मुक्त जंगल और बाघों के संरक्षण में योगदान जैसे उद्देश्यों को लेकर किया गया है। यह संस्था अखिल भारतीय स्तर पर कार्यरत है। टाइगर रिजर्व में संसाधन मुहैया कराने के साथ संस्था वन्य-जीव संरक्षण से जुड़ी संस्था एवं लोगों को हर वर्ष सम्मानित भी करती है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top