Madhya Pradesh

मप्रः सेवानिवृत्त आईएएस मनोज श्रीवास्तव राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त

मनोज श्रीवास्तव और बीपी सिंह की तस्वीर
नियुक्ति आदेश

भोपाल, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी (अपर मुख्य सचिव) मनोज श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश का नया राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर दिया है।

दरअसल, निवर्तमान राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह का 6 माह का अतिरिक्त कार्यकाल 31 दिसंबर को पूरा हो गया है। इससे पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त रहे बीपी सिंह का कार्यकाल 30 जून 2024 को खत्म हो गया था। तब सरकार ने किसी नए आयुक्त को नियुक्ति नहीं देते हुए बीपी सिंह को ही पद पर बने रहने के आदेश जारी किए थे। इसमें कहा गया था कि राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यकाल पूरा होने के बाद 6 माह तक पद पर बने रह सकते हैं। मंगलवार को उनका अतिरिक्त कार्यकाल पूरा होने के बाद राज्य शासन ने राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नई नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top