Madhya Pradesh

मप्रः निजी स्कूल संचालकों ने मान्यता के नियम बदलने के विरोध में राज्य शिक्षा केंद्र पहुंचकर किया प्रदर्शन

निजी स्कूल संचालकों ने राज्य शिक्षा केंद्र पहुंचकर किया प्रदर्शन

भोपाल, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों के मान्यता नियमों में बदलाव को लेकर स्कूल संचालक मध्य प्रदेश के पदाधिकारी शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने राज्य शिक्षा केंद्र कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। निजी स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राशिद खान ने बताया कि इससे पहले हम मुख्यमंत्री से लेकर शिक्षा मंत्री व अपने-अपने जिलों के विधायकों के सामने इस संबंध में गुहार लगा चुके हैं।

प्रदेशभर से आए करीब 500 से अधिक स्कूल संचालकों ने राज्य शिक्षा केंद्र परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां राज्य शिक्षा केंद्र की वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद इनका एक डेलिगेशन मुख्यमंत्री निवास पर जाएगा। यहां मौजूद सभी स्कूल संचालक लगातार परिसर में नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने मान्यता के नियमों को बहुत जटिल कर दिया है। इससे सबसे अधिक कठिनाई ग्रामीण जिलों में हो रही है। वहीं एफडी अमाउंट में बढ़ोतरी को भी वापस लेने की मांग की जाएगी। मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है।

निजी स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राशिद खान ने बताया कि मप्र में 80 फीसदी स्कूल ऐसे हैं, जिनकी वार्षिक फीस लगभग आठ हजार से 25 हजार के बीच है। इनमें 15 से 20 प्रतिशत स्कूलों की फीस डूब जाती है। वर्तमान में 40 से 50 प्रतिशत स्कूलों में आरटीई योजना के बच्चे भी पढ़ रहे हैं। इनकी राशि सरकार दो-दो साल देरी से देती है। जिससे स्कूलों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है, जबकि राजपत्र में आरटीई का भुगतान सत्र के अंत मार्च व मई में देने का प्रावधान है। कई स्कूलों का तकनीकी समस्या के कारण प्रपोजल नहीं बनने के कारण 2016 से 2022 तक का भुगतान भी आज तक नहीं हुआ है। सरकार इनके विषय में कोई विचार नहीं कर रही है। इन परिस्थितियों में शिक्षा विभाग ने राजस्व बढ़ाने के लिए मान्यता के नए नियमों को प्राइवेट स्कूलों पर थोप दिया है। जब से प्रदेश में निजी स्कूल प्रारंभ हुए हैं, तब से नोटरीकृत किराया नामा को महत्व दिया गया था। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में खुले स्कूलों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। सरकार ने मान्यता पर रजिस्टर्ड किराया नामा व सुरक्षा निधि और प्रत्येक वर्ष रिन्युअल फीस के नए नियमों के मापदंड निर्धारित किए हैं।

संचालक मंच के मोनू तोमर ने बताया कि इससे पहले हम मुख्यमंत्री से लेकर शिक्षा मंत्री व अपने-अपने जिलों के विधायकों के सामने इस संबंध में गुहार लगा चुके हैं। सरकार ने मान्यता के नियमों को बहुत जटिल कर दिया है। इससे सबसे अधिक कठिनाई ग्रामीण जिलों में हो रही है। वहीं एफडी अमाउंट में बढ़ोतरी को भी वापस लेने की मांग करते हैं। मोनू ने बताया कि सत्र 2025–26 की मान्यता में बहुत से स्कूलों के बंद होने की संभावना है। स्कूल बंद होंगे तो उसमें कार्यरत शिक्षक व कर्मचारी बेरोजगार व जुड़े संस्थान प्रभावित होगें। बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी। वर्तमान में प्राइवेट स्कूलों से किस प्रकार से राजस्व की बढ़ोतरी की जाए उस पर जोर दिया जा रहा है। इससे पहले शिक्षा के महत्व को समझते हुए मान्यता नियमों को शिथिल रखा गया था।

मोनू ने बताया कि प्राइवेट स्कूल वेलफेयर संचालक मंच मप्र के आह्वान पर निर्णय लिया गया है कि सत्र 2025-26 के मान्यता आवेदन पर रजिस्टर्ड किराया नामा एवं सुरक्षा निधि जमा नहीं की जाएगी। किराया नामा एवं सुरक्षा निधि व आरटीई को लेकर प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री, संचालक लोक शिक्षण भोपाल मप्र व आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र एवं जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत करा चुका है। अब वे लोक शिक्षक संस्थान कार्यालय से मुख्यमंत्री हाउस के लिए कूच करेंगे। इससे पहले हम आयुक्त को ज्ञापन भी देंगे। इस दौरान हमारे साथ 1000 से अधिक स्कूल संचालक एवं डायरेक्टर होंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top