Madhya Pradesh

मप्रः चीता लैण्ड स्केप के समन्वय के लिये अंतर्राज्यीय समिति की बैठक

चीता लैण्ड स्केप के समन्वय के लिये अंतर्राज्यीय समिति की बैठक

भोपाल, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री के निर्देश पर मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन्य-जीव प्रतिपालक की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार को अंतरराज्यीय समिति की बैठक हुई। बैठक में चीता लैण्ड स्केप के प्रबंधन पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी। दोनों राज्यों के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, चीता लैण्ड स्केप के सभी प्रभागीय वन अधिकारी एवं भारतीय वन्य-जीव संस्थान देहरादून के विशेषज्ञ भी उपस्थित थे।

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि बैठक में चीता के छोड़े जाने के लिये एरिया ऑफ कनफ्लिक्ट, एरिया ऑफ को-ऑपरेशन, एरिया ऑफ कंसर्न के विस्तृत रोड मेप पर चर्चा की गयी। साथ ही चीता कार्य-योजना, चीता के लिये आम जनता में जागरूकता, चीता के मुक्त विचरण के लिये एसओपी और दोनों राज्यों के मध्य एमओयू के बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। यह कदम भारत में चीता परियोजना की सफलता को और गति देगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top