Madhya Pradesh

मप्रः इंदौर में 43 लाख की एमडीएमए ड्रग्स की जब्ती, सप्लायर समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

इंदौर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अपराध शाखा ने बुधवार को राजस्थान से बुलवाई गई करीब 43 लाख रुपये कीमत की मिथाइलीनडाइआक्सी मैथेमफेटामाइन (एमडीएमए) ड्रग्स पकड़ी है। पुलिस ने लाला गिरोह के सदस्य सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर हाई प्रोफाइल पार्टियों, पब व रेस्त्रां में ड्रग्स की सप्लाई करते थे। पुलिस आगे की लिंक की भी जांच कर रही है।

एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपित इरशाद उर्फ बटख पुत्र शेख मोहम्मद निवासी हारून कालोनी खजराना, लखन पुत्र किशोर बैरागी निवासी झालावाड़ (राजस्थान) और दशरथ रामलाल सेन निवासी झालावाड़ (राजस्थान) हैं। इन आरोपितों को 52 ग्राम एमडी के साथ सुपर कारिडोर और गांधी नगर चौराहा के बीच से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपित इरशाद पबों में पार्टी करता है। उसका संपर्क हाई प्रोफाइल परिवार के युवक-युवतियों से है। उन्हें पार्टी के लिए ड्रग्स की सप्लाई करता था। आरोपित ने लखन और दशरथ के माध्यम से डग (राजस्थान) से एमडी ड्रग्स मंगवाई थी। शहर में चल रही जांच के कारण आरोपित बाहरी इलाके में डिलीवरी देने आए थे। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीनों को पकड़ लिया।

अपराध शाखा ने बुधवार को आरोपित साहिल असगर खान निवासी आजाद नगर और आजाद वाहिद खान निवासी आजाद नगर को भी एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से 43 लाख रुपये कीमत की ड्रग्स जब्त की है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों को डीआरपी लाइन के समीप से पकड़ा है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top