भोपाल, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भोपाल रेलवे स्टेशन पर बना इमरजेंसी मेडिकल रूम एक बार फिर तेलंगाना एक्सप्रेस से सफर कर रही एक गर्भवती महिला के लिए जीवन रक्षक बन गया। दरअसल, महिला हैदराबाद से दिल्ली जा रही थी। शनिवार की रात भोपाल पहुंचने से पहले उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। यहां भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर उसे तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया गया। इससे उसकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात तेलंगाना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12723) में 27 वर्षीय गर्भवती शिवा सफर कर रही थी। शिवा अपने पति अंजार अहमद के साथ बी-5 कोच में हैदराबाद से नई दिल्ली जा रही थी। रात में औबेदुल्लागंज स्टेशन के पास अचानक उन्हें तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा पैदा हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वाणिज्य कंट्रोल ने तुरंत एसएस कमर्शियल अशोक नागर को सूचना दी।
उन्होंने तत्परता दिखाते हुए भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 स्थित इमरजेंसी मेडिकल रूम से संपर्क किया। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर पहुंची, हेड टीसी महेंद्र सिंह राजपूत और इमरजेंसी मेडिकल रूम की टीम महिला को मेडिकल रूम में लेकर गए। महिला को प्राथमिक उपचार ट्रेन में ही दिया गया और बिना समय गंवाए अस्पताल पहुंचाया। मामला बेहद संवेदनशील था, लेकिन मेडिकल टीम की कार्रवाई से महिला की जान बचाई जा सकी। टीम में डॉ. अमन मिश्रा और एक महिला कंपाउंडर शामिल थीं, जो स्ट्रेचर के साथ पहले से तैयार थीं।
अथर्व ज्योति अस्पताल के डॉ. मिश्रा ने बताया कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी मेडिकल रूम यात्रियों के लिए जीवनरक्षक साबित हो रहा है। बता दें कि इमरजेंसी मेडिकल रूम को 24 दिसंबर से ही शुरू किया गया है। ताकि, ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की जान बचाई जा सके।
(Udaipur Kiran) तोमर