भोपाल, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को जिन्ना का एक एनिमेटेड वीडियो इंटरनेट मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में चाकू हाथ में थामे जिन्ना को भारत के नक्शे से पाकिस्तान और बांग्लादेश को अलग करते दर्शाया गया है। करीब 24 सेकंड के इस वीडियो के एक भाग में एक व्यक्ति को हिंदू लिखे पोस्टर को एससी-एसटी, ओबीसी, ब्राह्मण और क्षत्रिय में विभाजित करते भी दर्शाया गया है।
वीडियो को पोस्ट करते हुए विजयवर्गीय ने लिखा है कि ‘समझदार को इशारा ही काफी है!’ इस वीडियो के प्रसारित होने के बाद इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश में जमकर राजनीति गरमा गई है।
विजयवर्गीय के वीडियो पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच बंटवारे की है, घृणा और नफरत की है। देश का संविधान एकता और अखंडता व जोड़ने की बात करता है। भारत की प्राचीन सभ्यता और परंपराएं भी जोड़ने की बात करती है। भगवान राम-कृष्ण, पैगम्बर, गुरु नानक देव, महावीर, बुद्ध और अंबेडकर सभी ने जोड़ने, एकजुट रहने की बात की। राहुल गांधी ने संविधान हाथ में लेकर चार हजार किलोमीटर पैदल चलकर एकता और अखंडता का संदेश दिया है, देश का इतिहास जियो और जीने दो वाला है।
डलहौजी के असली वंशज कांग्रेस नेताः भाजपा विधायक शर्मा
वहीं, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि जीतू पटवारी को खुद का अतीत और इतिहास नहीं मालूम, भारत के विभाजन का कोई असली सूत्रधार है तो वह कांग्रेस है और जिन्ना थे, इसलिए देश विभाजन भी कांग्रेस ने कराया। आज भी कांग्रेस इस तरह हिंदुओं का जातिगत विभाजन कराकर कभी वामन, कभी ठाकुर, कभी कुर्मी, कभी कहार, कभी लोधी, कभी गडरिया, कभी अहिरवार, कभी बाल्मिक कभी जातियों के आधार पर कभी जैन, कभी बौद्ध, कभी सिख इस तरह बताकर अपनी राजनीति करती है। कांग्रेस क्या यह पूछ सकती है कि पठान और पिंजारे के अंदर क्या दोस्ती है? मुसलमान के अंदर 72 जातियां हैं, लेकिन उनकी जनगणना हो तो वह मुसलमान के नाम पर होती है, हिंदू की जनगणना हो तो वह जाति के नाम पर होती है। कांग्रेस चाहती है कि हिंदुओं में फुट हो, कभी जाति और कभी भाषा के नाम पर । फूट डालो और राज करो की जो नीति डलहौजी की थी वही नीति कांग्रेस ने अपनाई है, डलहौजी के दत्तक पुत्र कांग्रेस है। कांग्रेस ने देश विभाजन भी कराया और कांग्रेस आज भी हिंदू को विभाजित करने की कोशिश कर रही है । सबसे आग्रह है कि अगर हिंदुओं जातियों में बंटोगे तो काटे जाओगे-मारे जाओगे और देश विभाजन भी तुम्हें देखना पड़ेगा।
(Udaipur Kiran) तोमर