– मुख्यमंत्री ने उज्जैन के ग्राम निनोरा में 355 करोड रुपये निवेश की प्रतिभा सिंटेक्स औद्योगिक इकाई का शुभारंभ किया
उज्जैन, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश उद्योग तथा निवेश के क्षेत्र में नई पहचान स्थापित कर रहा है। इस दिशा में लगातार भ्रमण तथा उद्योगपतियों से संवाद के प्रतिफल में एक समृद्ध औद्योगिक परिवेश प्रदेश में नजर आ रहा है। निनोरा में स्थापित नवीन औद्योगिक इकाई उक्त प्रयासों की ही एक कड़ी है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव रविवार को उज्जैन के समीप ग्राम निनोरा में 355 करोड रुपये निवेश वाली प्रतिभा सिंटेक्स औद्योगिक इकाई का शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रतिभा स्वराज प्राइवेट लिमिटेड समूह द्वारा स्थापित इस औद्योगिक इकाई में वृहद स्तर पर गारमेंट निर्माण किया जाएगा, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। महत्वपूर्ण रूप से मध्य प्रदेश शासन की महिला सशक्तिकरण नीति के तहत उक्त औद्योगिक इकाई में 70 फीसदी से अधिक कर्मचारी महिलाएं हैं।
कार्यक्रम में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेशनाथ महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव, बहादुर सिंह बोरमुंडला, मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक चंद्रमौली शुक्ला, प्रतिभा स्वराज प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन शिवकुमार चौधरी, प्रबंध निदेशक श्रेष्ठ चौधरी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि निनोरा में प्रतिभा स्वराज द्वारा स्थापित नवीन औद्योगिक इकाई से जहां हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं आसपास की खेती समृद्ध होगी। किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। निनोरा में स्थापित औद्योगिक इकाई में प्रथम चरण में लगभग 100 करोड रुपये का निवेश किया गया है, जिसमें आगे चलकर 355 करोड रुपये का निवेश होगा। उन्होंने उद्योग समूह द्वारा लगभग डेढ़ लाख एकड़ में जैविक खेती की भी सराहना की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की नवीन सकारात्मक औद्योगिक नीति का जिक्र करते हुए कहा कि अब प्रत्येक संभाग में शासन द्वारा इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेती तथा पशुपालन में उत्पादन और आय को दोगुना करने का सशक्त प्रयास किया जा रहा है। अभी प्रदेश में देश के कुल दुग्ध उत्पादन का नौ फीसदी हिस्सा है, जिसे बढ़ाकर 20 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शासन द्वारा लागू की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अग्नि वीर एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से दूरदृष्टि के साथ प्रधानमंत्री द्वारा देश की सैन्य क्षमता में वृद्धि की गई है। प्रधानमंत्री द्वारा संतुलन की दृष्टि से अग्नि वीर योजना लागू की गई है। उन्होंने इस वर्ष दशहरे पर रावण दहन के साथ शस्त्र पूजन पर कहा कि रानी अहिल्या देवी होल्कर से प्रेरणा लेते हुए इस वर्ष उत्साह एवं उमंग के साथ प्रदेश में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में उज्जयिनी का महत्व जताते हुए कहा कि प्रत्येक काल में उज्जयिनी अवंतिका नगरी का अस्तित्व रहता आया है।
प्रारम्भ में प्रतिभा स्वराज प्रा.लि. के प्रबंध निदेशक श्रेष्ठ चौधरी ने स्वागत उद्बोधन दिया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा फीता काटकर औद्योगिक इकाई का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने इकाई का अवलोकन कर मशीनों का पूजन किया। कार्यरत महिला कर्मचारियों से चर्चा की। उनके जॉब, सैलरी, कार्यस्थल पर वातावरण तथा अन्य बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने औद्योगिक इकाई में वस्त्र निर्माण का अवलोकन किया, जिसमें मुख्यमंत्री के चित्र को भी मुद्रित किया गया है।
जनसम्पर्क अधिकारी रोमित उइके ने बताया कि मेसर्स प्रतिभा स्वराज प्रा. लि. को मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम द्वारा ग्राम नवाखेडा उर्फ कराड़िया में 18.5 एकड भूमि कपडा एवं परिधान के विनिर्माण के लिए भूमि आवंटित की गई है। इस पर इकाई द्वारा लगभग 85 करोड रुपये का निवेश किया जा चुका है, जिसे मार्च 2025 तक राशि 145 करोड रुपये तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा मेसर्स प्रतिभा स्वराज प्रा. लि. ने आगामी वित्तीय वर्ष राशि 200 करोड रुपये के अतिरिक्त निवेश की परियोजना भी तैयार की है।
इस गारमेंट इकाई से जिले में लगभग 3500 से अधिक स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त होगे। इसमें 80 प्रतिशत से अधिक महिलाओं की भागीदारी होगी, जो कि महिलाओं का सशक्त बनाने के साथ-साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम के दौरान मेसर्स प्रतिभा स्वराज प्रा. लि. द्वारा स्थापित सीमलेस निटिंग मशीन का शुभांरभ किया, जो इंण्डस्ट्री 4.0 के मानकों पर आधारित सीमलेस कपडे जैसे-स्विमवेयर, योगा वेयर, नाईट वेयर, मेडिकल वेयर, आदि का विनिर्माण विभिन्न वर्गों के लिए इकाई द्वारा किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) तोमर