Madhya Pradesh

मप्रः सभी महाविद्यालयों-विश्वविद्यालयों में आज से दो दिन मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा उत्सव

भोपाल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में आज (रविवार से) दो दिवसीय गुरू पूर्णिमा उत्सव मनाया जा रहा है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।

विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. अनिल राजपूत ने बताया कि दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव में विविध सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी। इसमें गुरु वंदना, संस्थान परिदृश्य, गुरु पूर्णिमा के ऐतिहासिक महत्व, गुरु-शिष्य परम्परा, शिक्षा में नैतिकता, योग और ध्यान, गुरु के आदर्श एवं शिक्षा में नवाचार आदि विविध विषयों पर वक्तव्य एवं चर्चा होगी। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

डॉ. राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम में सभी को राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपति पद नाम को परिवर्तित कर कुल गुरू किए जाने के निर्णय से अवगत कराया जायेगा। प्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय विश्वविद्यालय/महाविद्यालय द्वारा उनके सेवानिवृत्त और कार्यरत कुलगुरू/प्राचार्य/गुरूजन/शिक्षाविद् को समारोह में सम्मानित किया जायेगा। समस्त शैक्षणिक संस्थाएं, संबंधित जिला कलेक्टर से समन्वय कर जिले के प्रबुद्ध नागरिक, गणमान्य व्यक्तिगण, गुरूजन एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमका आयोजन करेंगी।

(Udaipur Kiran) तोमर / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top