Madhya Pradesh

मप्रः माँ दुर्गा की आरती में शामिल हुए राज्यपाल पटेल, राजभवन में हुआ गरबा का आयोजन

राजभवन में माँ अम्बे की आरती कर गरबा महोत्सव का शुभारंभ करते राज्यपाल

भोपाल, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल मंगुभाई पटेल गुरुवार देर शाम राजभवन में नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित गरबा महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने गरबा महोत्सव का शुभारंभ माँ अम्बे की आरती से किया। राज्यपाल पटेल ने सभी को नवरात्र पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

राजभवन में आयोजित गरबा महोत्सव में माँ अम्बे की आराधना के उपरांत मुंबई के लखी ईवेंट के कल्पेश सोलंकी के 11 सदस्यीय दल की सुमधुर स्वर लहरियों और ध्वनि तरंगों के साथ बालभवन, राजभवन परिसर के बच्चे, रहवासी परिवार, भोपाल गुजराती समाज के सदस्य एवं अन्य गणमान्य परिवारों के सदस्यों ने गरबा खेला गया। इससे पहले राज्यपाल पटेल का पुष्पगुच्छ भेंट कर गुजराती समाज भोपाल के अध्यक्ष संजय पटेल ने अभिनंदन किया।

इस अवसर पर राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव, राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी, उनके परिजन और गुजराती समाज के सदस्य एवं नागरिक गण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top