Madhya Pradesh

मप्रः कटनी-बीना रेल लाइन पर कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी

कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी

सागर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सागर जिले में कटनी-बीना रेलखंड के तीसरे ट्रैक पर शनिवार को कोयले से लदी मालगाड़ी कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंट गई। बताया जा रहा है कि सिंगरौली से मालगाड़ी कोयला लेकर झांसी जा रही थी। इसी दौरान घटना ठाकुर बाबा रेलवे फाटक और सुमरेरी रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसा हो गया। कपलिंग टूटने से मालगाड़ी का एक हिस्सा करीब 100 मीटर आगे निकल गया। मालगाड़ी में सबसे पीछे के केबिन में ड्यूटी पर तैनात मालगाड़ी मैनेजर ने वॉकी-टॉकी से लोको पायलट को इसकी सूचना दी, जिन्होंने तत्काल ट्रेन को रोका दिया। हादसे के बाद तीसरी रेलवे लाइन पर यातायात बंद हो गया। हालांकि, इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। दो मुख्य रेल लाइनों से रेल यातायात को सुचारू रखा गया।

जानकारी के अनुसार, कोयले से भरी मालगाड़ी सिंगरौली से मालखेड़ी स्टेशन से होते हुए झांसी की ओर जा रही थी। मालगाड़ी में करीब 112 डिब्बे थे। कपलिंग टूटने से 40 डिब्बे अलग हो गए। इसकी जानकारी लगते ही सीएंडडब्ल्यू स्टाफ के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, आगे के हिस्से को इंजन के साथ खुरई स्टेशन पर खड़ा किया गया है। फिलहाल, रेलवे का तकनीकी अमला मौके पर मौजूद है और दूसरे इंजन की मदद से छूटे हुए डिब्बों को मालगाड़ी तक लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कपलिंग का पूरा हिस्सा ही डिब्बे से उखड़ गया। इसकी वजह कोयला लोडिंग से बढ़े वजन और खिंचाव को बताया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top