HEADLINES

मप्र के किसान देवेंद्र परमार को आज दिल्ली में मिलेगा राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार

किसान देवेन्द्र परमार

भोपाल, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के किसान देवेंद्र परमार को पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में उपलब्धि के लिए केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरीमंत्री राजीव रंजन द्वारा आज राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर नई दिल्ली में उन्हें बेस्ट डेयरी फार्मर वर्ग में देशी पशु नस्ल सुधार के लिए द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

जनसम्पर्क अधिकारी पंकज मित्तल ने बताया कि दुग्ध उद्यमी किसान देवेंद्र परमार शाजापुर जिले के पटलावदा के रहने वाले हैं, जो भोपाल दुग्ध संघ के अंतर्गत शुजालपुर दुग्ध उत्पादन समिति के सदस्य हैं। वह बड़ी संख्या में दुधारू पशुओं का पालन करते है। उन्होंने देशी गायों की नस्ल सुधार में उल्लेखनीय कार्य किया है। वह देव डेयरी के नाम से पैकेज्ड दूध बेचते हैं। उन्होंने अपने खेत में गोबर गैस संयंत्र भी लगया है, जिससे बड़ी मात्रा में गोबर गैस का उत्पादन करते हैं, साथ ही जैविक खाद बेचकर भी अच्छी आमदनी लेते हैं।

राष्ट्रीय गोपाल-रत्न पुरस्कारों का उद्देश्य पशुपालन और डेयरी के क्षेत्र में काम करने वाले स्वदेशी जानवरों को पालन कर रहे किसान, एआई तकनीशियन और डेयरी सहकारी समितियां, दूध उत्पादक कंपनियां, डेयरी किसान उत्पादक संगठन की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में स्वदेशी गाय-भैंस नस्लों का पालन करने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान, सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) और सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी, दुग्ध उत्पादक कंपनी, डेयरी किसान उत्पादक संगठन को प्रदान किए जाते हैं। पुरस्कार में प्रथम श्रेणी के लिए पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार, द्वितीय श्रेणी के लिए तीन लाख रुपये, तृतीय श्रेणी के लिए दो लाख रुपये और पूर्वोत्तर क्षेत्र में विशेष पुरस्कार के लिए दो लाख रुपये शामिल हैं। साथ ही एक प्रमाण-पत्र और एक स्मृति चिन्ह भी दिया जाता है। इस वर्ष विजेताओं का चयन कुल प्राप्त 2574 आवेदनों में से किया गया था, जिन्हें एक ऑनलाइन आवेदन पोर्टल यानी https://awards.gov.in के माध्यम से आमंत्रित किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top