भोपाल, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी के अधिकारियों/कर्मचारियों को अपनी उपस्थिति सेल्फी माध्यम से दर्ज कराना अनिवार्य कर दिया है। उपस्थिति के आधार पर ही वेतन भुगतान होगा। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो वेतन कटौती होगी। कंपनी ने गुरुवार को इस आशय के निर्देश सभी कार्मिकों को जारी कर दिए हैं।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने निर्देशित किया है कि सभी कार्मिकों को अपनी उपस्थिति प्रतिदिन कार्यालय प्रारंभ होने के निर्धारित समय प्रातः 10.00 बजे सेल्फी आधारित उपस्थिति प्रणाली संस्करण 2.0 अथवा बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली के माध्यम से दर्ज करानी होगी। उक्त उपस्थिति के आधार पर ही वेतन के भुगतान की कार्यवाही की जाएगी।
कंपनी ने यह भी कहा है कि किसी कार्मिक को यदि उपस्थिति दर्ज कराने में कोई असुविधा होती है तो वह तत्काल स्थापना शाखा से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए कार्मिक ऐसे स्थान से सेल्फी लेंगे जहां से उनके बैठने का स्थान अथवा कार्य करने का स्थान स्पष्ट हो। इस संबंध में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी संबंधितों को निर्देश जारी कर दिए है।
(Udaipur Kiran) तोमर / उम्मेद सिंह रावत