– दोनों संस्थानों के बीच हुआ एम.ओ.यू., बुन्देली संस्कृति के शोध को मिलेगा बढ़ावा
भोपाल, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान और महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, छतरपुर के बीच शोध गतिविधियों के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ। भारतीय सामाजिक विज्ञान एवं अनुसंधान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान, भोपाल के निदेशक डॉ. मुकेश मिश्रा और विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिनिधि डॉ. दुर्गावती सिंह, सहायक प्राध्यापक एवं नंदकिशोर पटेल, सहायक प्राध्यापक ने शनिवार को ठेंगड़ी भवन में एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
संस्थान के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान (आईसीएसएसआर), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के अंतर्गत मान्यता प्राप्त शोध संस्थान है, जो कि उच्च स्तरीय अध्ययन, अनुसंधान और बहुविषयक अध्ययनों के माध्यम से ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है। यह संस्थान बुन्देलखण्ड के विलुप्तप्राय लोक आख्यानों की बृहद शोध परियोजना पर कार्य कर रहा है।
महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की कुलगुरु डॉ. शुभ्रा तिवारी ने बताया कि दोनों संस्थाएं भाषाईं अनुसंधान, अकादमिक गतिविधियों और सांस्कृतिक अनुसंधान परियोजनाओं पर मिलकर कार्य करेंगी। इस सहमति से विश्वविद्यालय के शोधार्थियों व प्राध्यापकों को आपसी हित के क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विचार के आदान-प्रदान का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान के सचिव डॉ. उमेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि दोनों संस्थाओं की सहमति से मध्यप्रदेश में अध्ययन के नये अवसर उपलब्ध होंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर