HEADLINES

मप्रः बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुआ और सहभक्षी वन्य-प्राणियों की गणना जारी

बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कैमरों की मदद से वन्य प्राणियों की गणना
बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कैमरों की मदद से वन्य प्राणियों की गणना

– 1278 कैमरों की मदद से 800 से अधिक कर्मचारी कर रहे हैं गणना- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगभग 165 से अधिक बाघ, 130 से अधिक तेंदुआ

भोपाल, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फेस-44 की गणना की जा रही है। इसमें टाइगर रिजर्व के नौ परिक्षेत्रों में ट्रैप कैमरे लगाये गये हैं। गणना के बाद आंकड़ों को एकत्रित कर वाइल्ड-लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून भेजा जाएगा। पिछली गणना के अनुसार, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगभग 165 से अधिक बाघ और 130 से अधिक तेंदुआ हैं। यह जानकारी गुरुवार को जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने दी।

उन्होंने बताया कि टाइगर रिजर्व में फेस-44 की गणना प्रतिवर्ष की जाती है। टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में चिन्हित स्थानों में ट्रैप कैमरे लगाये गये हैं। यह कैमरे 25 दिन के लिये लगाये जाते हैं। इन कैमरों में एकत्रित फोटो का मिलान किया जाता है और इससे नये वन्य-प्राणियों की पहचान की जाती है। गणना में बाघ, तेंदुआ और पक्षियों के मूवमेंट, टेरिटरी की भी जानकारी प्राप्त हो जाती है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गणना के लिये दो ब्लॉक बनाये गये हैं। एक ब्लॉक में चार परिक्षेत्र और दूसरे ब्लॉक में पांच परिक्षेत्र हैं। दोनों ब्लॉकों के लिये नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं, जो पूरी गणना और गणना में लगे कर्मचारी का सहयोग करेंगे। ट्रैप कैमरे का डाटा बीटीआर के टाइगर सेल तक पहुंचाया जाएगा।

1200 से अधिक कैमरे 640 स्थानों पर लगाए गए

टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुआ और सहभक्षी वन्य-प्राणियों की गणना के लिये नौ परिक्षेत्रों में 640 स्थानों पर 1200 से अधिक ट्रैप कैमरे लगाये गये हैं। इनकी सुरक्षा के लिये भी स्टॉफ को नियुक्त किया गया है। ट्रैप कैमरों में सेंसर लगा होता है। कैमरों को जंगल में चिन्हित स्थानों पर आमने-सामने लगाया गया है। कैमरों के सामने से वन्य-प्राणी के निकलते ही, कैमरों को मूवमेंट मिलते ही फोटो क्लिक कर लेता है। वन्य-प्राणियों की गणना का उद्देश्य वन्य-प्राणियों के संभावित आँकड़े प्राप्त होने से बाघ, तेंदुआ के संरक्षण को लेकर योजना बनाने में सहयोग मिलता है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top