Madhya Pradesh

मप्रः सागर से भाजपा सांसद लता बानखेड़े का चुनाव शून्य घोषित करने की मांग, कांग्रेस ने साैंपा ज्ञापन

Demand to declare election

भोपाल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । सागर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लता बानखेड़े ने चुनाव लड़ा था, वहीं कांग्रेस पार्टी ने गुड्डू राजा बुंदेला को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया था। साेमवार काे बुंदेला ने कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ कलेक्टर सागर से मुलाकात कर सागर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी लता बानखेड़े का चुनाव शून्य करने की मांग काे लेकर ज्ञापन साैंपा।

गुड्डू राजा बुंदेला ने कहा कि भाजपा सांसद लता वानखेड़े के समक्ष भाजपा के एक कार्यकर्ता द्वारा यह कहा जाना कि मैंने स्वयं भाजपा के पक्ष में 15 वोट डाले हैं, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। भाजपा कार्यकर्ता का यह वीडियो जारी होना और सागर की सांसद लता बानखेड़े द्वारा उस पर कोई आपत्ति नहीं लिया जाना यह साबित करता हैं कि भाजपा प्रत्याशी को चुनाव जिताने के लिए इसी तरह का उपयोग कर लाखों की संख्या में फर्जी वोट डाले गये हैं। बुंदेला ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया एक लोकतांत्रिक प्रणाली है, जिसमें पूरी निष्पक्षता के साथ मतदान संपन्न कराया जाना निहित हैं, किंतु भाजपा द्वारा फर्जी मतदान कराने की जो घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे निष्पक्ष चुनाव की अपेक्षा नहीं की जा सकती।

बुंदेला ने कलेक्टर सागर को सौंपे ज्ञापन के बिंदुओं को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की मांग करते हुये सागर की भाजपा सांसद बानखेड़े का चुनाव शून्य घोषित किये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय पूर्व सांसद एवं जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द अहिरवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, वरिष्ठ नेता मुकुल पुरोहित, अवधेश तोमर, शेलेन्द्र तोमर, इंद्रभूषण तिवारी, गजेन्द्र सिंह लोधी, दुष्यंत सिंह बुन्देला, प्रिंस ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ता उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top