Madhya Pradesh

मप्रः नल की टोटी लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, नल जल योजना में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप

नल की टोटी लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक

– नेता प्रतिपक्ष बोले- वेतन नहीं लेंगे कांग्रेस विधायक, इसी पैसे से हमारे क्षेत्र में विकास कार्य कराए सरकार

भोपाल, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को कांग्रेस के विधायक नल की टोंटी लेकर पहुंचे और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने नल जल योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विधानसभा परिसर में नारेबाजी की। इस दौरा कांग्रेस विधायकों ने अपने हाथों में सरकार विरोधी बातें लिखी तख्तियां ले रखीं थी। उनके हाथों में नल की टोटियां भी थीं। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि नल-जल योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। यहां अभी तक घरों में पानी नहीं पहुंचा है। सरकार ने एक साल में एक भी घोषणा पूरी नहीं की।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कहा था कि घर-घर पेयजल पहुंचाएंगे। लेकिन इनकी जल जीवन मिशन योजना के तहत लगे नलों में केवल हवा आ रही है, पानी नहीं। सरकार ने इसमें हजारों-करोड़ों का घोटाला किया है। गुजरात के ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं, इसलिए पार्टी विधायकों ने तय किया है कि वे अपना वेतन नहीं लेंगे। सिंघार ने कहा कि इससे संबंधित पत्र आज विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष सदन के पटल पर रख रहे हैं। अध्यक्ष के माध्यम से अनुरोध है कि कांग्रेस विधायकों की तनख्वाह से उनके क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएं।

इधर, नल जल योजना को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन और आरोपों पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आज नल जल योजना के माध्यम से घर-घर पानी पहुंच रहा है। कांग्रेस के पूर्वजों ने कोई काम नहीं किया। कांग्रेस के समय सूखा पड़ा हुआ था।कांग्रेस ने सिर्फ भ्रष्टाचार ही किया है। मोहन यादव सरकार घर-घर पानी दे रही है। जो बहनें पांच-पांच किलोमीटर पानी लेने जाती थीं, उनको घर में ही पानी मिल रहा है।

जोबट से कांग्रेस विधायक सेना पटेल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों को चैलेंज देती हूं कि मेरे साथ गांव चलें। अगर नल की टोंटी खोलकर पानी निकलता दिखा दें तो मैं उनका तुला दान करूंगी।

इनकम टैक्स खुद भरेंगे स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष

विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल और ध्यानाकर्षण के बाद मध्य प्रदेश माल और सेवा कर तृतीय संशोधन विधेयक 2024, विधानसभा अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष वेतन भत्ता संशोधन विधेयक 2024 तथा मध्य प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष वेतन तथा भत्ता संशोधन विधेयक 2024 सर्वसम्मति से पारित किए गए। इन विधेयकों के पारित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष वेतन तथा भत्ते से होने वाली आमदनी पर लगने वाले इनकम टैक्स की राशि खुद जमा करेंगे।

कांग्रेस विधायक सदन में बोले- मेरी हत्या हो सकती है

इधर, कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने विधानसभा में कहा कि रीवा में उनकी हत्या हो सकती है। वे सदन में चिल्ला- चिल्लाकर कह रहे हैं, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने यह बात तब कही, जब उनके द्वारा सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के एक युवक की हत्या का‌‌ मामला सदन में उठाया गया। विधायक का कहना था कि युवक की हत्या के मामले में रीवा पुलिस से जांच वापस लेकर राज्यस्तरीय टीम से कराई जानी चाहिए।

इस पर गृह राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि अभी इसकी जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है। अगर विधायक सहमत नहीं होंगे तो उनकी मांग पर भी विचार किया जा सकता है। बहस लंबी खिंचती देखकर कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने कहा कि अध्यक्ष इस मामले में आसंदी से निर्देश जारी करें कि सीआईडी से जांच करा ली जाए। इसके बाद भी मंत्री का जवाब यही था कि एसआईटी की जांच से संतुष्ट न होने पर इस पर विचार किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top