भोपाल, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस पर रविवार को मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर योगासन किया। वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने नरसिंहपुर जिले के ग्राम डोभी के सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों के साथ सूर्य-नमस्कार किया। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, स्कूल-कालेज के विद्यार्थी, जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है और सरकार हर वर्ष सूर्य नमस्कार का आयोजन करती है। आज मध्य प्रदेश सरकार युवा शक्ति मिशन लॉन्च कर रही है। इसके जरिए हमने प्रदेश के युवाओं को शिक्षित करने का संकल्प लिया है। हमारी योजना है कि 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रदेश का युवा शत-प्रतिशत उत्तीर्ण होकर शिक्षित बने। उन्होंने कहा कि ‘हमने यह लक्ष्य तय किया है कि 2028 तक मध्य प्रदेश के 70 फीसदी से ज्यादा युवा स्वरोजगार प्राप्त करेंगे। प्रदेश में डेढ़ करोड़ से ज्यादा युवा हैं और आज ही के दिन हम लाडली बहना योजना की राशि डालने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जब युवा कभी बोलते हैं तो मुझे एक तरह से स्वामी विवेकानंद का ध्यान आता है। स्वामी विवेकानंद जयंती के माध्यम से सनातन संस्कृति सभ्यता हिंदुस्तानी दर्शन का योगदान पूरे देश के लिए एक तरह से अलग ही आनंद देता है। इसके माध्यम से हम युवा शक्ति की पहचान पाते हैं और युवा शक्ति के माध्यम से राष्ट्र शक्ति का अहसास भी कहते हैं। आज के अवसर पर मैं यहां उपस्थित सभी से और कम से सभी युवाओं को नमन करता हूं बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने राष्ट्रभक्ति और युवा शक्ति को सर्वोपरि माना। उन्होंने हमारे जीवन में सदैव युवाओं को सीख दिया स्वयं पर भी लागू किया। उठो जागो, तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न कर लो। हमारे अपने जीवन का जो हम सपना देखें, जो हम संकल्प करें, जिस दिशा में बढ़ना चाहें, तो परमात्मा ने असीम ऊर्जा का भंडार हमको शरीर के रूप में दिया और यह असीम ऊर्जा का भंडार हमारे शरीर के माध्यम से हमारे सपनों को पंख लगा करके अपने संकल्प की सिद्धि का साधन बनता है।
(Udaipur Kiran) तोमर