Madhya Pradesh

मप्रः ऊर्जा मंत्री तोमर के आह्वान पर स्वच्छ, हरे-भरे और नशा मुक्त ग्वालियर के लिए दौड़े शहरवासी

मप्रः ऊर्जा मंत्री तोमर के आह्वान पर स्वच्छ, हरे-भरे और नशा मुक्त ग्वालियर के लिए दौड़े शहरवासी

ग्वालियर, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । ग्वालियर को स्वच्छ, हरा-भरा और नशा मुक्त बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल पर शुरु किए गए अभियान के तहत रविवार को कांच मिल से पाताली हनुमान तक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री तोमर के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया तथा सभी मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, वरिष्ठजन, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस मिनी मैराथन दौड़ में सहभागिता की।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हम सभी ने एक सच्ची भावना के साथ बीते एक माह पूर्व यह संकल्प लिया था कि ग्वालियर को स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाने का अभियान चलाएंगे। इसी अभियान के तहत बीते माह से प्रतिदिन सीताराम सीताराम धुन का वाचन निरंतर किया जा है। इसी कड़ी में हर माह सुन्दरकाण्ड और 200 से 1000 मीटर की मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन करने का भी हम सभी ने संकल्प लिया है। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने शपथ दिलाई कि हम प्रतिदिन अपनी दैनिक दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर ग्वालियर को स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाने के अभियान के लिए खुद समय देंगे और अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने और साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करेंगे।

मंत्री तोमर ने उपस्थित लोगों का आवाह्न किया कि वे एक अच्छे समाज का निर्माण करें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जैसे हम अपने परिवार के दायित्वों का निर्वहन करते हैं, वैसे ही हम अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें। अपने घर परिवार बेटे बेटियों मित्र मंडली को संस्कारवान बनाएंगे, तभी हम संस्कारवान समाज का निर्माण कर सकेंगे। ऐसा करने से समाज में अच्छे और संस्कारवान लोगों बाहुल्य होगा और बुरे लोगों की संख्या स्वत: कम होती जाएगी। एक समय ऐसा आएगा जब लोग संस्कारित होंगे और हमारे आने वाली पीढ़ी संस्कारवान बनेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top