– पीएम आवास योजना में 3932 हितग्राहियों को कराएंगे गृह प्रवेश, 44981 लखपति दीदियों को मिलेंगे प्रमाण-पत्र
भोपाल, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को विदिशा में 124.01 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 53.62 करोड़ रुपये की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में पीएम जनमन योजना के 3 हजार 183 और आवास प्लस योजना के 749 कुल 3 हजार 932 हितग्राहियों को आवास योजना में गृह प्रवेश कराया जायेगा। विदिशा में विभिन्न हितग्राहीमूलक योजना से लाभान्वित होकर लखपति बनी 44 हजार 981 लखपति दीदियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये जाएंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी बी.डी अहिरवाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण विदिशा में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि विदिशा में कृषि आधारभूत संरचना निधि योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य एवं उद्यम उन्नयन योजना, मध्य प्रदेश एमएसएमई प्रोत्साहन योजना, बकरी पालन, डेयरी व्यवसाय सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये जाएंगे। आवास योजना में 11 हजार 716 हितग्राहियों को आवास स्वीकृतियां भी प्रदाय की जायेगी। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में विदिशा जिले में प्राप्त 55 हजार 189 आवेदनों की स्वीकृतियां भी प्रदान की जायेगी। अभियान में ग्रामीण क्षेत्र के 46 हजार 571 और शहरी क्षेत्र के 8 हजार 618 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर