Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय को नेक से प्राप्त ए-प्सल- प्लस ग्रेड के लिए दी बधाई

भोपाल, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देश के अनूठे महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट जिला सतना को नेक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) द्वारा ए प्सल-प्लस ग्रेड प्राप्त होने की उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय परिवार और उच्च शिक्षा विभाग को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि नेक ने चित्रकूट के विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निर्धारित मानकों की दृष्टि से उत्कृष्ट माना है। मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय को मिली यह उपलब्धि अन्य उच्च शिक्षा संस्थाओं को श्रेष्ठ कार्य के लिए प्रेरित करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कामना की है कि चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ही नहीं प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता, शिक्षण-प्रशिक्षण, शोध, विद्यार्थी सहयोग, सुशासन और संस्थाओं के आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाने जैसे कार्यों में अच्छे परिणाम सामने लाएंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top