Madhya Pradesh

मप्रः परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का बड़ा ऐलान, चार बच्चे पैदा करने वाले ब्राह्मण जोड़े को देंगे एक लाख रुपये

परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष

इंदौर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश सरकार के परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया ने ब्राह्मण समाज के नए जोड़ों से चार बच्चे पैदा करने का आग्रह किया है। उन्होंने इसके लिए उन्हें बतौर प्रोत्साहन एक लाख रुपये की राशि इनाम में देने का ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में विधर्मी लोगों की आबादी बहुत तेजी से बढ़ रही है। वजह ये है कि हमने अपने परिवार पर ध्यान देना लगभग बंद कर दिया है। युवाओं से मेरी बड़ी उम्मीद है। जो युवा हैं वह ध्यान से कान खोलकर सुन लें कि आने वाली पीढ़ी की रक्षा आपके हाथों में है।

परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पं. राजोरिया रविवार की रात इंदौर में आयोजित सनाढ्य ब्राह्मण सभा के परिचय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज के युवा अच्छा पद-प्रतिष्ठा हासिल कर लेते हैं, लेकिन युवा दंपत्ति एक ही बच्चा चाहते हैं, यह हमारे लिए बहुत ही बड़ी समस्या है। आप सभी से आग्रह है कि कम से कम चार बच्चे पैदा करें। अब चार संतानें पैदा करने वाले ब्राह्मण समाज के युगलों को परशुराम बोर्ड ओर से एक लाख रुपये की राशि भेंट की जाएगी। राजोरिया ने यह भी कहा कि मैं परशुराम बोर्ड का अध्यक्ष रहूं या नहीं, कोई भी रहेगा, उसकी ओर से यह राशि दी जाएगी।

पंडित राजोरिया ने कहा कि मैं युवाओं से पूछता हूं तो वे ये कहते है कि पढ़ाई में ज्यादा खर्च होता है, अरे खर्चा कम होगा, ज्यादा होगा। थोड़ा कम में गुजारा कर लेंगे, लेकिन बच्चे पैदा करने में पीछे नहीं रहना है, नहीं तो विधर्मी लोग इस देश पर कब्जा कर लेंगे। ब्राह्मणों की संख्या तो कम होती जा रही है। इतना बड़ा इंदौर शहर है, अगर सभी ब्राह्मण आ जाते तो एक लाख हो जाते, लेकिन यहां पर इस छोटी सी जगह को भी आपने भर दिया। ये आपकी बड़ी कृपा है।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले मेरा यही विचार था कि ब्राह्मणों की संख्या कम हो रही है। युवाओं से आग्रह है कि आप संख्या बढ़ाएं। आने वाली संतानें इस देश में अपना नाम, अपना समाज, अपना गोत्र, अपना सूत्र सभी की रक्षा कर सकें। सनातन की रक्षा तभी होगी जब ब्राह्मणों की संख्या पर्याप्त होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ युवा उनसे कहते हैं कि बच्चों को पढ़ाई कराना महंगा हो गया है। इस पर उनका कहना है कि किसी तरह बच्चों को पढ़ाओं, लेकिन कम बच्चे मत करो। ऐसा न करने पर दूसरे इस देश पर कब्जा कर लेंगे।

राजोरिया ने धर्मांतरण का भी एक उदाहरण दिया और कहा कि जहां भी खोदा, बुलडोजर चला, वहां कोई न कोई मंदिर के अवशेष निकल आते हैं, क्योंकि ब्राह्मणों ने रक्षा करने का प्रयत्न किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को ये बातें मिर्ची की तरह लग रही होंगी, लेकिन ये तो आपको करना ही पड़ेगा। यह ज्वलंत विषय है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। मैं सभी जगह संदेश प्रसारित कर रहा हूं कि ब्राह्मणों की संख्या बढ़ाओ, क्योंकि लोकतंत्र में जन बल सबसे बड़ा बल है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top