HEADLINES

मप्रः कूनो में मादा चीता निर्वा ने जन्मे दो शावकों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले

कूनो में मादा चीता निर्वा की फाइल फोटो

श्योपुर/भोपाल, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता निर्वा द्वारा जन्मे दो शावकों की मौत हो गई। बुधवार को सुबह करीब 11 बजे निरीक्षण दल को दोनों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले। कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने बुधवार देर शाम इसकी जानकारी साझा की है।

सिंह परियोजना शिवपुरी के संचालक एवं क्षेत्र के सीसीएफ उत्तम शर्मा ने बताया कि कूनो अभयारण्य में मादा चीता निर्वा ने पांच दिन पहले 22 नवंबर को उक्त शावकों को जन्म दिया था। मादा चीता निर्वा की रेडिओ टेलेमेट्री जानकारी के आधार पर निर्वा के डेन साइट से दूर होने पर वन्य-प्राणी चिकित्सकों के नेतृत्व में मॉनीटरिंग दल द्वारा बुधवार को डेन साइट का निरीक्षण किया गया। डेन साइट पर दो नवजात चीता शावकों के शरीर क्षत-विक्षत रूप में मिले।

उन्होंने बताया कि बोमा के अंदर सभी संभावित स्थलों का निरीक्षण करने पर किसी भी अन्य चीता शावक के प्रमाण नहीं मिले। उन्होंने बताया कि मादा चीता निर्वा स्वस्थ है। चीता शावकों के शरीर से सैम्पल लेकर अग्रिम परीक्षण के लिये भेजा गया है। मृत्यु का कारण शव परीक्षण के उपरांत ज्ञात हो सकेगा। उन्होंने बताया कि कूनो में शेष सभी वयस्क चीता एवं 12 शावक स्वस्थ हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top