– कार्यक्रम में धार और धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र का विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन-
इंदौर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर शुक्रवार, 15 नवम्बर को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में धार के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस परिसर में दोपहर एक बजे से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न 57 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा। इन कार्यों की लागत 334.36 करोड़ रुपये है। इनमें 24 भूमिपूजन लागत 116.7 करोड़ रुपये एवं 33 लोकार्पण लागत 217.66 करोड़ रुपये शामिल है। यह जानकारी गुरुवार को जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया जाएगा। इसके अलावा एफआए एटलस के साथ ही धार और धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र का विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन किया जाएगा। यहाँ सिकल सेल उन्मूलन 2047 डाक टिकिट का विमोचन भी होगा। अतिथियों द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरण और जनजातीय गौरव सांस्कृतिक प्रदर्शनी एवं विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन किया जाएगा।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास, भारत सरकार सावित्री ठाकुर, जनजातीय कार्य मंत्री डॉं. कुंवर विजय शाह, विधायक गंधवानी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेड़ा, विधायकगण नीना वर्मा, कालुसिंह ठाकुर, सुरेन्द्रसिंह बघेल, प्रताप ग्रेवाल, भंवरसिंह शेखावत तथा हीरालाल अलावा भी उपस्थित रहेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर