Madhya Pradesh

मप्रः सीधी के शहीद जवान रामसिया मिश्रा के वारिसों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत

सीएम मोहन यादव

भोपाल, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ के सुकमा कोटा क्षेत्र में वर्ष 2005 में ड्यूटी के दौरान नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद होने वाले सीधी जिले के सिहावल तहसील निवासी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान रामसिया मिश्रा के निकटतम वारिसों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर यह सहायता व्यक्तिगत आर्थिक नियमों को शिथिल करते हुए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कर्तव्यनिष्ठा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिजन के साथ है। उल्लेखनीय है कि सिंहावल विधायक विश्वामित्र पाठक द्वारा 2005 का यह मामला हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संज्ञान में लाया गया था।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top