Madhya Pradesh

मप्र विधानसभाः शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन

चाय की केतली लेकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष

– चाय की केतली लेकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा के बाहर बांटी चाय

भोपाल, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। उज्जैन विधायक शराब की बोतल की माला पहनकर सदन पहुंचे। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा के बाहर चाय बांटी। युवा, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस ने विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बुधवार को चाय की केतली लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सदन के बाहर चाय बांटी। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने इस अवसर पर कहा कि यह सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है। प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तो क्या करेगा पेट पालने के लिए? क्या मोदी जी की चाय बेचेंगे? सरकार ने दो लाख नौकरियों का वादा किया था, उसका क्या हुआ। प्रदेश में डॉक्टरों और एसआई के पद खाली पड़े हैं। सरकार भर्तियां नहीं निकाल रही है। ऐसे में युवाओं को चाय ही बेचनी पड़ेगी।

वहीं, शराब घोटाले को लेकर भी कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। उज्जैन के तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार शराब की बोतल की माला पहनकर पहुंचे। उन्होंने प्रदेश सरकार पर शराब घोटाले के आरोप लगाए। परमार ने कहा कि वित्त मंत्री सदन में अनुपूरक बजट पेश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राजस्व की चोरी करके शराब घोटाला हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2015-16 में अकेले इंदौर जिले में फर्जी चालान के माध्यम से 100 करोड़ का घोटाला हुआ था। ऐसे 15-20 सालों में लगभग 10-20 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। उन्होंने दोषी अधिकारी द्वारा शराब ठेकेदारों और उनके कर्मचारियों के खाते में 22 करोड़ डालने के भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि जो शराब घोटाला करेगा उसे छोड़ेंगे नहीं। तो क्या दिल्ली में अलग कानून है और मध्य प्रदेश में अलग।

कांग्रेस विधायक के शराब घोटाले को लेकर किए गए प्रदर्शन को लेकर सत्ता पक्ष ने हमला बोला है। भाजपा ने कहा कि सदन में शराब की बोतल लाना अनुचित है। जहां गांधीजी की प्रतिमा लगी हुई है, वहां पर कांग्रेस विधायक शराब की बोतल की माला पहनकर पहुंचे। सिर्फ फोटो बाजी करने के लिए कांग्रेस इस तरीके का प्रदर्शन कर रही है। नेता प्रतिपक्ष को विधायकों पर कार्रवाई करना चाहिए।

बाइक से आए धरमपुरी विधायक

इधर, धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर बाइक से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसके जरिए वे कम खर्च में अपना कामकाज चलाने का संदेश दे रहे हैं। विधायक ठाकुर ने बताया कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में भी ज्यादातर बाइक से ही घूमते हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top