Madhya Pradesh

मप्रः 14 साल के बच्चे को उल्टा लटका कर डंडे से पिटाई,  मिर्च की धुनी दी गई

उल्टा लटका हुआ बच्चा, मिर्च की धुनी देते हुए

पांढुर्णा/भोपाल, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पांढुर्णा में जिले में एक 14 साल के बच्चे के साथ बर्बरता करने का मामला सामने आया है। दो युवकों ने उसे रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया और फिर उसकी डंडे से पिटाई की। इतना ही, उसे मिर्च की धुनी भी दी गई। बच्चा छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन आरोपियों को रहम नहीं आया। उसके दोस्त को भी पकड़कर धुनी दी गई। युवकों ने दोनों पर घड़ी चोरी करने का आरोप लगाया।

मामला पांढुर्णा के मोहगांव का एक नवंबर का है, लेकिन रविवार को इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया। इसके बाद बच्चे के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई की। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बच्चे के पिता ने बताया कि दोपहर में भतीजे ने वीडियो दिखाया। वीडियो देखकर मैं सहम गया। वीडियो में कुछ लोग बेटे को उल्टा लटका कर पीट रहे थे। इसके बाद बच्चे से पूछा, तो उसने पूरी कहानी बता दी। पीड़ित बच्चे ने बताया कि एक नवंबर की दोपहर में ओंकार ब्रम्हे ने मुझे दुकान पर बुलाया था। मैं अपने 12 साल के दोस्त के साथ एनके ट्रेडर्स पर पहुंचा। यहां निखिल कलंबे और सुरेंद्र बावनकर मिले। दोनों ने हम पर घड़ी चोरी का आरोप लगाया। हमने मना किया, तो उन्होंने रस्सी से पैर बांधे और टीन शेड से उल्टा लटका दिया। पीछे से हाथ भी बांध दिए और गाली-गलौज करते हुए डंडे से पिटाई की।

पीड़ित बच्चे ने आगे बताया कि एक शख्स जलते कंडे ले आया। उसमें लाल मिर्च का पावडर डाल दिया। इसके बाद धुनी दी। मैं उनसे छोड़ देने के लिए गुहार लगाता रहा, रोता रहा, लेकिन उन्हें रहम नहीं आया। दोस्त के भी हाथ बांधे। इसके बाद धमकी देकर हमें छोड़ दिया। डर के मारे मैंने दो दिन तक घर में किसी को नहीं बताया। बच्चे ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। वह दर्द से तड़पता रहा, लेकिन किसी ने ध्यान तक नहीं दिया। उल्टा हंसते रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। रविवार को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

मामल को लेकर पांढुर्णा के पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश का कहना है कि पिता की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर तीन लोगों को राउंडअप किया है। तीन लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top