HEADLINES

बिहार के सीतामढ़ी में बागमती नदी के तेज दबाव में टूटा मधकौल बांध, कई गांव जलमग्न

टूटे बांध काे देखते गांव के लाेग

पटना, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार के पड़ाेसी देश नेपाल में दाे दिनाें से हाे रही बारिश एवं नेपाल की ओर से छाेड़े जा रहे पानी से बिहार के कई इलाके जलमग्न हो गए है। सीतामढ़ी जिले में बहने वाली बागमती, अधवारा समूह की नदियां उफान पर है। नदी में आए इस उफान के कारण रविवार शाम सीतामढ़ी के बेलसंड प्रखंड स्थित मधकौल बांध पानी के तेज बहाव में टूट कर बह गया।

बेलसंड के मधकौल में बागमती नदी के उत्तर तरफ के तटबंध टूट जाने से प्रखंड के मढ़कौल, मरार, जाफरपुर, ओलीपुर गांव में बागमती का पानी तेजी से फैल रहा है। ग्रामीणों ने उक्त बांध के टूट जाने की जानकारी वरीय अधिकारी को दी है। सूचना के बाद एसडीओ मौके पर पहुंचे हैं।

मधकौल बांध टूटने के बाद तीव्र गति से पानी गांव की तरफ बढ़ रहा है।आस पास के तकरीबन आधा दर्जन गांव उक्त बाढ़ से प्रभावित हो गए है, जिसमें सैकड़ो घर प्रभावित हुए है।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top