नैनीताल, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । तल्लीताल पुलिस ने शुक्रवार को महिलाओं को सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया। ग्राम भल्यूटी स्थित प्राथमिक पाठशाला में आयोजित कार्यक्रम में तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोरा व महिला आरक्षी वंदना त्यागी ने ग्राम प्रधान रजनी रावत और स्वयं सहायता समूह के सहयोग से महिलाओं को जागरूक किया।
इस अवसर पर महिलाओं को किसी भी समस्या के समाधान और पुलिस की मदद के लिए डायल 112 व गौरा शक्ति ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करने तथा महिला कानूनों और पुलिस सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें मासिक गोष्ठियों के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के समक्ष गांव की समस्याओं पर चर्चा करने और अपनी घरेलू परेशानियों को शीघ्र निस्तारित करने की सलाह दी गई। उन्हें पुलिस थाने-चौकी के कर्मचारियों के मोबाइल नंबर भी दिए गए। इसके अलावा महिलाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में भी बताया गया।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण