हल्द्वानी, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी मंडल मुखानी के शक्ति केंद्र जज फार्म के अंतर्गत बूथ संख्या 125 में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता एवं विद्वान स्व. महामना मदन मोहन मालवीय तथा भारतीय राजनीति के महानायक, कवि और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मंडल कार्यकारिणी सदस्य विशंभर कांडपाल ने दोनों महापुरुषों की जीवनी और उनके राष्ट्र के प्रति किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्व. मालवीय जी ने भारतीय शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया, वहीं अटल जी ने भारतीय राजनीति और देश की समृद्धि के लिए अपनी पूरी जिंदगी समर्पित की।शक्ति केंद्र संयोजक नारायण सिंह किरौला ने अटल बिहारी वाजपेई जी को आदर्श नेता के रूप में याद करते हुए कहा कि अटल जी ने अपनी सौम्यता, सहजता और सहृदयता से करोड़ों भारतीयों के दिलों में अपनी जगह बनाई। गोष्ठी में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और दोनों महापुरुषों के योगदान को सराहा। अंत में सभी ने मिलकर स्व. मदन मोहन मालवीय और स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की और फलों का वितरण किया।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता