चित्तौड़गढ़, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के बाद शिक्षकों के स्थानांतरण होंगे। प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह बड़ी घोषणा की है। जिले के श्री सांवलियाजी में आयोजित किए जा रहे राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में यह बात मदन दिलावर ने कही है। दिलावर एक दिवसीय दौरे पर चित्तौड़गढ़ जिले में हैं। दोपहर में वे अतिथि के रूप में शिक्षक सम्मेलन में पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक लिंबाराम भी मंच पर मौजूद रहे।
इस दौरान दिलावर ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगे। इससे इ अपना संबोधन खत्म करने के बाद मंत्री मदन दिलावर मंच पर अपनी कुर्सी पर जाकर बैठ गए। इसी दौरान पांडाल में बैठे सभी शिक्षक ट्रांसफर-ट्रांसफर के नारे लगाने लगे। इस पर दिलावर पुनः उठ कर आए। इसके बाद उन्होंने कहा कि पहले विधानसभा और बाद में लोकसभा तथा उप चुनाव आ गए। अब बच्चों के बोर्ड परीक्षाओं की भी चिंता हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं के बाद शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर नीति बनाई जाएगी। सीएम से इस बारे में बात करेंगे और शिक्षकों के ट्रांसफर होंगे। मंत्री दिलावर ने आश्वस्त किया कि शिक्षकों के ट्रांसफर होंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने 15 जनवरी तक सभी महकमों में तबादले किए। लेकिन शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगा दी थी। इससे शिक्षक वर्ग में रोष देखा जा रहा था। विभिन्न शिक्षक संघ शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर मांग उठा रहे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल