लखनऊ, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । मदेयगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक ने पुराना पक्का पुल से नदी में कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक पुराना पक्का पुल से नदी में कूद गया। इस सूचना पर तत्काल थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को युवक को नदी से बाहर निकाल कर तुरन्त इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रथम दृष्टया नदी में कूदने वाले युवक की पहचान कर्बला ढाल मदेयगंज का निवासी कार्तिक (20) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी पर मृतक के परिजन मौके पर अस्पताल में पहुंच गये। पुलिस शव के सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस बात का पता लगा रही है कि युवक ने किन कारणों से नदी में कूदकर जान दी है।
(Udaipur Kiran) / दीपक