
धर्मशाला, 04 मई (Udaipur Kiran) । दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में से एक एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। इस मौके पर लखनऊ सुपर जायंट्स कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि बीती रात हुई बारिश के चलते पिच में नमी के चलते उन्होंने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। ऐसे में पंजाब को अपने घर पर पहले बल्लेबाजी का मौका मिला है।
उधर इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मैच को लेकर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी लाइनों में लगकर स्टेडियम की तरफ पहुंच रहे हैं। पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश दिया जा रहा है। इस दौरान पंजाब सहित साथ लगते अन्य बराज्यों से बड़ी संख्या में दर्शक धर्मशाला पहुंचे हैं। हालांकि मौसम अभी भी पूरी तरह खुला नही है। आसमान में बादलों का डेरा है। बावजूद इसके दर्शकों का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। खासकर पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में पंजाब से क्रिकेट प्रेमी मैच देखने के लिए पंहुचे हैं। कुल मिलाकर धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मैच का रोमांच दर्शकों को धौलाधार की वादियों में खींच लाया है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
