
लखनऊ, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । विकासनगर थाना की पुलिस ने पच्चीस हजार रुपये की इनामी महिला को गिरफ्तार किया है। उस पर कई राज्यों में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। उसके खिलाफ न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) ने एनबीडब्ल्यू जारी किया था।
थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ी गई इनामी महिला रामवती मूलरूप से कानपुर जिले के बर्रा की रहने वाली है। अभियुक्ता, उसके पति, पुत्र और दामाद ने मिलकर एक चर्चित कम्पनी से मिलती—जुलती कम्पनी बनाकर ग्राहकों से करोड़ो रुपये की ठगी की। इस धोखाधड़ी में कम्पनी की रसीदों और बिलों के साथ छेड़छाड़ कर धनराशि हड़पी गई। अवैध रूप से सम्पत्तियां अर्जित की गई।
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच में सामने आया कि इस पूरे षडयंत्र में 58.25 लाख रुपये का गबन हुआ है। जबकि अन्य जिलों व राज्यों में करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / दीपक
