Uttar Pradesh

स्मार्ट इंडिया हैकाथान में लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम का हुआ चयन, पूरे भारत से तीन सौ टीमों ने लिया था हिस्सा

हैकाथान टीम लिडर

लखनऊ, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले में लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम हाइड्रास का चयन

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय की टीम हाइड्रास का चयन स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले में हुआ है। इसमें पूरे भारत से 300 टीमों ने प्रोटोटाइप मॉडल, रिकॉर्ड वीडियो और पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा आईडिया प्रेजेंट किया, जिसमें चयनित 5 टीमों में लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम हाइड्रास को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

अभियांत्रिकी संकाय के डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले चरण में प्रस्तावित इंटर्नल हैकाथॉन में टीम हाइड्रास ने 34 टीमों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और दूसरे चरण के लिए चयनित हुई। दूसरे चरण में, स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 द्वारा प्रस्तावित प्रॉब्लम स्टेटमेंट ऑनलाइन रियल-टाइम सर्वे एंड मॉनिटरिंग ऑफ वॉटर बॉडीज इन दिल्ली के लिए पूरे भारत से 300 टीमों ने प्रोटोटाइप मॉडल, रिकॉर्ड वीडियो और पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा आईडिया प्रेजेंट किया, जिसमें चयनित पांच टीमों में लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम हाइड्रास को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। ग्रैंड फिनाले के लिए टीम 11- 12 दिसंबर को भिलाई, छत्तीसगढ़ में होने वाले हैकाथॉन में शामिल होगी।

टीम हाइड्रास का नेतृत्व बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र रंजीत सिंह कर रहे हैं।

टीम के अन्य सदस्य प्रियांशु कुमार, सौम्या सिंह, दिव्यम शंखधर, अंकित कुमार और विशाल राजपूत हैं। छात्रों ने अपने प्रोटोटाइप में ईएसपी8266 माइक्रोकंट्रोलर, जीपीआरएस मॉड्यूल और अत्याधुनिक सेंसर तकनीक का उपयोग कर जल गुणवत्ता के वास्तविक समय के डेटा (जैसे तापमान, बीओडी, टर्बिडिटी और टीडीएस) को मापा है। यह डेटा एक इंटरएक्टिव वेब पोर्टल पर प्रदर्शित होता है, जहां उपयोगकर्ता जल निकायों की स्थिति देख सकते हैं और अपनी समस्याओं की रिपोर्ट भी कर सकते हैं। इस प्रणाली में ए आई और मशीन लर्निंग का उपयोग करके सटीक भविष्यवाणी और गहन विश्लेषण की सुविधा शामिल है, जो जल संरक्षण और प्रबंधन में सुधार लाएगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने टीम हाइड्रास को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा, यह उपलब्धि हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और समर्पण का प्रमाण है। हमें पूरा विश्वास है कि टीम ‘हाइड्रास’ आगामी चरणों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेगी।

अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. ए. के. सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर टीम का उत्साहवर्धन किया |

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top