CRIME

लखनऊ : साेनू हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार 

घटना का खुलासा करते पुलिस अधिकारी

लखनऊ, 14 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र में बीते 10 दिसम्बर को मिले सोनू के शव का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसने पुरानी रंजिश के चलते सोनू की हत्या करने की बात स्वीकार की है।अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि सोनू की हत्या में फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज व अन्य स्रोतों से मिले इनपुट के बाद पुलिस ने बीकेटी थाना क्षेत्र के रैथा निवासी रजनीश उर्फ ​​छोटू को रैथा अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि किसी बात को लेकर सोनू से उसकी पुरानी रंजिश थी। इसी कारण मौका मिलते ही उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top