Uttar Pradesh

लखनऊ को मिला नया डीएम, 15 आईएएस का स्थानांतरण

विशाख जी. लखनऊ डीएम (फाइल फोटो)

लखनऊ, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बीती रात एक बजे 15 आईएएस के स्थानांतरण की सूची जारी हुई। सूची में अभी तक लखनऊ के डीएम (जिलाधिकारी) रहे सूर्यपाल गंगवार को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया। उनके स्थान पर विशाख जी. को लखनऊ का नया डीएम बनाया गया है। विशाख जी. अभी तक अलीगढ़ में डीएम रहे।

इसी तरह संजीव रंजन को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से जिलाधिकारी अलीगढ़, चिकित्सा स्वास्थ्य में विशेष सचिव रहे शिव सहाय अवस्थी को जिलाधिकारी प्रतापगढ़, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव रही अर्चना वर्मा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह को मंडलायुक्त अलीगढ़, अलीगढ़ की मंडलायुक्त चैत्रा वी. को युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल का महानिदेशक, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रुति को जिलाधिकारी बुलंदशहर, चंद्र प्रकाश सिंह बुलंदशहर जिलाधिकारी को जिलाधिकारी मथुरा, शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मथुरा को मंडलायुक्त आगरा, ऋषिकेश भास्कर मंडलायुक्त सहारनपुर को मंडलायुक्त मेरठ, ऋतु माहेश्वरी आगरा मंडलायुक्त को सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग बनाया गया।

आईएएस के स्थानांतरण में ही सेल्वा कुमारी जे. को मंडलायुक्त मेरठ से नियोजन विभाग सचिव एवं अर्थ संख्या का महानिदेशक, नरेंद्र प्रसाद पांडे को नियोजन सचिव एवं अर्थ संख्या महानिदेशक से प्रयागराज राजस्व परिषद के सदस्य न्यायिक और सुहास एल वाई को खेल को युवा कल्याण विभाग के सचिव रहते हुए महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के प्रभाव से अवमुक्त किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top