Uttar Pradesh

लखनऊ-सुलतानपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रक के फंसने पर मालगाड़ी से टक्कर

लखनऊ-सुल्तानपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रक एवं मालगाड़ी की टक्कर

लखनऊ, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । लखनऊ-सुलतानपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रक के फंस गया और उससे मालगाड़ी की टक्कर हो गयी। सुलतानपुर जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे फाटक गिरने जा रहा था और तभी वहां तेजी से निकले ट्रक का पिछला पहिया ट्रैक पर फंस गया। इसी दौरान तेज गति से आयी मालगाड़ी ने ट्रक को टक्कर मारी और इंजन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए झटके से ब्रेक ले लिया।

उत्तर रेलवे में लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक एस.एम.शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सुबह के वक्त निहालगढ़ के पास ट्रक के रेलवे फाटक के पास ट्रैक में फंसने के कारण यह दुर्घटना हुई है। इससे लखनऊ से सुलतानपुर के बीच में चल रही ट्रेनों को एहतियात के रूप में वहीं रोका गया। मालगाड़ी का इंजन, ओएचई, इलेक्ट्रिक लाइन, पोल और बैरिकेडिंग क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद से उत्तर रेलवे के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गयी है। रेलवे ट्रैक से मलबा हटाते हुए रेल यातायात फिर से आरम्भ कराया जा रहा है। इस घटना में रेलवे के कर्मचारी को कोई चोट नहीं पहुंची है। वहीं ट्रक चालक को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में एडमिट करवाया गया है। दुर्घटना की जांच के आदेश दिये गये है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top