CRIME

लखनऊ : डबल मर्डर केस में सिपाही पत्नी समेत गिरफ्तार

काकाेरी की घटना का खुलासा करते पुलिस अधिकारी, पीछे मास्क में खड़ा अभियुक्त

लखनऊ, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । काकोरी थाना क्षेत्र में 21 मार्च की रात को दो युवकों की गला रेतकर हत्या के मामले में रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। घटना में पुलिस विभाग में कार्यरत सिपाही काे पत्नी समेत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस काे अभी भी तीन अन्य लाेगाें की तलाश है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि दाे दिन पूर्व बरगदह बाग चौराहे पर दो युवकों की लाश मिली थीं। दाेनाें की गला रेतकर हत्या की गई थी। मृतकों की पहचान मनोज लोधी और रोहित लोधी के रूप में हुई थी। जांच में लखीमपुर खीरी में तैनात सिपाही महेंद्र और उसकी पत्नी अंकिता की भूमिका प्रकाश में आने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में सिपाही महेंद्र ने बताया कि 20 जून 2021 में बरकताबाद निवासी अंकिता उर्फ दीपिका से उसकी शादी हुई थी। 24 दिसंबर 2024 को पता चला कि पत्नी का प्रेम संबंध उसके साथ पढ़ने वाले मनोज लोधी से है। इसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। इसके बाद ही उसने पत्नी के प्रेमी काे जान से मारने की साजिश शुरू कर दी। फरवरी माह में उसने तीन साथियों के साथ मिलाकर हत्या की पूरी याेजना बनाई। सिपाही महेंद्र ने घटना वाली रात पत्नी से उसके प्रेमी मनोज लोधी काे फाेन कर बरकताबाद पुलिया पर मिलने के लिए बुलाया। जहां कुछ देर में मनोज अपने दोस्त रोहित के साथ पहुंचा। उसके आते ही छिपकरबैठे सिपाही महेंद्र और उसके साथियाें ने दोनों को पकड़कर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। रोहित को ​इसलिए मारा गया कि वह महेंद्र काे पहले से जानता था। आराेपिताें काे जेल भेजते हुए वारदात में शामिल अन्य फरार अभियुक्ताें की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं।

————————-

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top