Uttar Pradesh

लखनऊ : आंबेडकर जयंती को लेकर महिगवा खंतारी गांव में पुलिस छावनी में तब्दील

गांव के बाहर राेड पर बैरिकेडिंग लगाई, फाेर्स तैनात
झंडा लगाते समर्थक

लखनऊ, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आंबेडकर जयंती को लेकर जिले के महिगवा खंतारी गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है। गांव की सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस बल को तैनात है।

डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी ने बताया कि दो दिन पहले महिगवा खंतारी गांव में डा.आंबेडकर की प्रतिमा को हटाने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान ग्रामीणों ने पथराव किया था, जिसमें महिला थाना प्रभारी द्वितीय मेनका सिंह समेत चार पुलिस कर्मी घायल हुए थे। भीड़ को काबू में करने के लिए अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे तब जाकर लोग भागे। बीती घटना को ध्यान में रखते हुए आज यहां पर पुलिस फोर्स के साथ आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। हर गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही है।

बीकेटी में बिना अनुमति निकाली रैली

बाबा साहेब डा. आंबेडकर जयंती के अवसर पर बीकेटी थाना क्षेत्र स्थित कठवारा गांव में बिना अनुमति भीम आर्मी के लोगों रैली निकाली। रैली में भीम आर्मी के नेता श्यामू हजारों के तदाद में समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान भंडारा भी कराया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण

Most Popular

To Top