CRIME

लखनऊ : शत्रुघन हत्याकांड में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

Absconding accused in Trughn murder case arrested

लखनऊ, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में 30 दिसंबर 2024 को शत्रुघन हत्याकांड में फरार अभियुक्त को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्या में पत्नी और प्रेमी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। ठाकुरगंज थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने बताया कि मूलरूप से हरदोई जिले का रहने वाला रंजीत विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। इससे पहले राखी राठौर, प्रेमी धर्मेंद्र राठौर उसके भाई अंकित को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। राखी का धर्मेंद्र से प्रेम संबंध चल रहा था, जिसका विरोध उसका पति शत्रुघन राठौर का रहा था। इसी कारण राखी ने प्रेमी के साथ मिलकर योजना के तहत ​पति की हत्या करा दी थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में फरार चल रहे आखिरी आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top