
रांची, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । एलआरडीसी कोर्ट ने नगड़ी सीओ को जमीन म्युटेशन नहीं करने के एक मामले में शोकॉज किया है। यह मामला एलआरडीसी कोर्ट मामला संख्या 292आर 15/2022-23 से संबंधित है। मामले में अधिवक्ता विजयलक्ष्मी ने सोमवार को बताया कि उनकी मुवक्किल मधुबाला की पुंदाग में पांच कट़ठा जमीन है, लेकिन इसका म्युटेशन तत्कालीन सीओ की ओर से यह कहकर लटकाया गया कि उक्त प्लॉट आदिवासी से जुड़ा है और इस प्लॉट में शेष जमीन नहीं है। सीओ की ओर से बार-बार म्युटेशन को टालने के बाद मधुबाला ने हाई कोर्ट में अपील दायर की और पुन: एलआरडीसी कोर्ट में म्युटेशन के लिए आवेदन दिया। इसके बाद एलआरडीसी कोर्ट ने तत्कालीन सीओ को शोकॉज किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
