
हल्द्वानी, 7 मई (Udaipur Kiran) । नगर क्षेत्र में लंबे समय से एलपीजी ऑटो चला रहे चालकों ने अब अपनी मांगों को लेकर प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है। तिपहिया ऑटो टैक्सी मालिक चालक वेलफेयर सोसायटी (पंजीकृत) के बैनर तले चालकों ने बुधवार को उपजिलाधिकारी राहुल शाह से मुलाकात कर शहर में एलपीजी रिफिलिंग सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।
उनका कहना है कि एलपीजी से संचालित वाहन परिवहन विभाग व आरटीओ से स्वीकृत हैं, फिर भी हल्द्वानी शहर में किसी भी अधिकृत रिफिलिंग पंप की सुविधा न होने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूनियन का कहना है कि करीब 6-7 हजार ऑटो चालक ऐसे हैं, जिनकी रोजी-रोटी वाहन संचालन पर निर्भर है और जिनमें से अधिकांश वाहन बैंक से फाइनेंस कराए गए हैं। लेकिन शहर में एलपीजी पंप न होने से वे या तो अवैध रूप से गैस भरवाने को मजबूर हैं या काम बंद करने की कगार पर आ चुके हैं। यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो उनके परिवारों के भरण-पोषण पर संकट खड़ा हो जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
